Network Marketing में ये काम करो नही तो हो जाओगे फ़ेल

Network Marketing में ये काम करो नही तो हो जाओगे फ़ेल


प्यारे दोस्तों!
नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नेस में अगर आपको Success  पाना चाहते हो तो नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस ज्वाइन होने के बाद सबसे पहला जो काम आपको करना चाहिए, वह है लिस्ट बनाना।

आपको सबसे पहले लिस्ट बनाना चाहिए, क्योंकि फ्रेंड नेटवर्क बिजनेस में ज्वाइन होने के बाद

आपका सामान कहां बिकेगा?

यह भी एक सवाल आता है। तो आप जो लिस्ट बनाएंगे, जो भी 200 से 500 लोगों का जो आप लिस्ट बनायेंगे यही आपका मार्केट है। यही लोग आपके प्रोडक्ट को खरीदेंगे और आपके साथ लोग बिजनेस में आएंगे। 

इसलिए बिना सोचे समझे जो भी आपको याद आता है उन सभी का लिस्ट बना लीजिए। मत छाटिये कि कौन किस प्रकार का व्यक्ति है?

इसमें सबसे अच्छी बात क्या है? और किस लिए आपको लिखकर बनाने के लिए बोला जाता है? 

कि मान लीजिए कि आप ने 200 लोगों का लिस्ट बनाया। उनको आप ने बताया कि आप कौन से सर्विस से जुड़े हुए हैं आपके पास किस तरह की प्रोडक्ट क्वालिटी है।

 तो वह किसी ना किसी दो-चार लोगों से आपके बारे में जरूर बात करते हैं, कि वह व्यक्ति यह(बिजनेस) में काम कर रहा है और उसके प्रोडक्ट की क्वालिटी ऐसी है।

तो इस तरह से अगर हर एक व्यक्ति पांच - पांच लोगों को भी अगर एवरेज बताता है, तो इस तरह से आपके बारे में 1000 लोगो को जानकारी पहुंच जाती है।

तो इसलिए लिस्ट बनाने का जो काम है उसको आप सबसे पहले कर डाले और उनको मैसेज कर डालिए कि 
आप कौन से सर्विस से जुड़े हुए हैं।

और आपके पास इस तरह का प्रोडक्ट उपलब्ध है । और उस प्रोडक्ट की क्वालिटी क्या है । और कंपनी के बारे में भी बेसिक चीजें इंफॉर्मेशन लोगों को बताते रहिए।

उन को जागरुक करिए। देखिए आपका प्रोडक्ट की डिमांड आने शुरू हो जाएगी। और साथ ही साथ आपके साथ धीरे-धीरे लोग भी ज्वाईन होने शुरू हो जाएंगे।

लोग जितना ज्यादा आपके बारे में जानेंगे उतनी ही जल्दी सफलता प्राप्त करने की संभावना आपके लिए बढ़ जाएगी।

मेरी शुभकामनाएं हैं कि आप सफलता की नई ऊंचाइयां हासिल करें।
अपना प्यार बनाए रखें !
बने रहिए मेरे साथ एक और नई जानकारी के लिए।
ये ब्लॉग को ज्यादा से ज्यादा लोगो को शेयर करें धन्यवाद।

1 Comments

Post a Comment
Previous Post Next Post