Introduction of Direct Selling, डायरेक्ट सेल्लिंग का परिचय

 Introduction of Direct Selling : ( डायरेक्ट सैलिंग परिचय )



डायरेक्ट सैलिंग व्यवसाय की शुरुआत १ ९ ४० के दशक में अमेरिका में हुई । आज यह व्यवसाय १०० से ज्यादा देशों में बहुत ही सफलता पूर्वक चल रहा है व आज इस व्यवसाय का सालाना टर्न ओवर १५४ बिलियन डॉलर से भी अधिक है । इस व्यवसाय के माध्यम से पूरे विश्वभर में करोड़ों लोग एक अभूतपूर्व बदलाव ला चुके हैं ।


Direct Selling - A Pure Business : डायरेक्ट सैलिंग - शुद्ध व्यापार )


 डायरेक्ट सैलिंग व्यवसाय एक शुद्ध व्यापार प्रणाली है । यह व्यापार करने का एक बहुत ही सरल प्रभावी तरीका है । यह व्यापार परम्परागत व्यापार से थोड़ा सा भिन्न है । इसमें उत्पाद पादक से सीधे ग्राहक के पास ग्राहकों द्वारा ही पहुँचाया जाता है । और जो मुनाफा परम्परागत व्यापार में कुछ व्यापारी वर्ग के बीच में बँटता है । वह पूरा मुनाफा यहाँ आपस में उन ग्राहकों के बीच में एक समान अनुपात में बाँट दिया जाता है , जो उत्पाद को अन्य ग्राहकों तक पहुंचाया जाता है।

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post