Qualifies of Direct Selling Business, डायरेक्ट सेल्लिंग व्यवसाय की विशेषताएं

 Qualifies of Direct Selling Business : ( डायरेक्ट सेल्लिंग व्यवसाय की विशेषतायें )



वैसे तो डायरेक्ट सैलिंग व्यवसाय में इतनी विशेषतायें हैं कि हम एक पूरा ग्रन्थ लिख सकते हैं लेकिन यहाँ पर संक्षेप में कुछ विशेषतायें देखते हैं ।


१ . यह व्यवसाय बिना किसी बड़ी लागत के प्रारम्भ किया जा सकता है ।

२ . इस व्यवसाय को प्रारम्भ करने के लिये आपकी पुरानी योग्यता व स्थिति मायने नहीं रखती अर्थात आप जिस स्थिति में हैं उसी स्थिति से आप इस व्यवसाय को प्रारम्भ कर सकते हैं । 

३ . इस व्यवसाय में आपको आगे बढ़ाने के लिये कई सीनियर्स व पूरी कम्पनी आपकी मदद करती है । 

४ . इस व्यवसाय को करने के लिये कोई क्षेत्रीय सीमा की पाबन्दी नहीं होती है । अर्थात आप इस व्यवसाय को कहीं भी कर सकते हैं और मुनाफा कमा सकते हैं | ( व्यवसाय में कहा जाता है कि जितना ज्यादा क्षेत्रफल , उतने ही ज्यादा ग्राहक और उतना ही ज्यादा मुनाफा )

Population = Business

५ . इस व्यवसाय में कामयाब लोग समय - समय पर आपको प्रशिक्षण देते हैं कि आगे कैसे बढ़ा जाये ।

६ . इस व्यवसाय में आपके लिये बहुत सारे लोग ( बिना किसी वेतन के ) काम करते हैं ।

७ . इस व्यवसाय का प्रशिक्षण आपको आत्मनिर्भर व परिपक्व बनाता है ।

८ . यह व्यवसाय आपका व्यक्तिमत विकास करता है । जिससे आप भीड़ से अलग दिखते हैं ।

९ . यह व्यवसाय आपको समय और पैसे दोनों की पूरी आजादी देता है ।

१० .  यह व्यवसाय आपको एक सकारात्मक सोच प्रदान करता है । जिसके रहते आप जिन्दगी में कभी हार नहीं मानते , आदि ।

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post