हॅलो दोस्तो
मै संगीतकार खोब्रागडे मै भंडारा जिल्हे के छोटेसे गाव सातोना ( बीड ) का रहनेवाला हु मै बहुतही गरीब परीवार से हु मेरे माता पिता एक साधारन है मेरे दो भाई है . मेरी पढाई १२ वी तक हुई है . मैने २०११ मे मैने गॅरेज मे काम किया हु मुझे उस समय केवल दो सौ रुपये एक सप्ताह का पेमेंट मिला करता था . इस छोटेसे रुपये मे मै कुछ भी नही कर सकता था लेकिन मजबुरी थी कि मुझे वह काम करना पडा .
मै नागपुर गया मुझे लगता था नागपुर जाकर अच्छा जॉब या काम मिलेगा यही सोच से मै मेरा गाव छोकडर आया था . मुझे नागपुर मे जॉब मिला मै मिहान मे एक कंपनी मे ड्रायव्हर का जॉब मिला जब मुझे छह हजार रुपये सॅलरी मिल रही थी.मुझे लगा की मै मेरे इस सॅलरी मे परीवार का पुरा करूंगा लेकीन महेंगाई को देखते वह पॉसिबल नही हुवा क्यो की वह छ हजार मुझेही नागपुर जैसे शहर मे कम पडने लगे उधर मेरे मॉ और पिता गॉव मे ही थे .
इस बिच २०१५ मे मेरे जीवन मे एक ऐसा सक्स आया उन्होने मुझे रात के दो बजे MI life style के बारे मे बताया की यह कंपनी बहुत सारा पैसा देती है मुझे कंपनी का प्लॅन भी बताया लेकीन ईतना पैसा कंपनी कैसे देंगी इस पर मेरा विश्वास नही हो रहा था . फिर भी मैने इस बात पर विश्वास किया एक बार कर करही देखते यह सोच मेरे मन मे लाकर मैने काम शुरु किया .
जब मै यह काम शुरु किया जब मेरे पास केवल एक मोटर सायकल थी . मैने सोचा एक बार करके देखने मे क्या पॉब्लेम है और मै जिद से लगा.लाईफ मे या मेरे काम मे बहुतही कठिनाईया आई लेकीन मैने यह सभी कठिनाईयों का सामना किया और मैने मेरे सपने बनाये की मुझे जीवन क्या बनना है. यही सोचकर काम शुरु किया जिवन मे न रुखते या न थकते मैने यह काम शुरु किया .
मै बडे गर्व या अभिमान के साथ बताना चाहता हु की , धिरे धिरे मेरे लाईफ बदलते गई मै छोटे से गाव का बच्चा आज तरक्की पर तरक्की कर रहा हु.मेरे मार्गदर्शक के कहने पर काम करके मै आज बहुतही समाधानी हु मेरे माता पिता तथा मेरा परिवार आज बहुतही खुश है . इस बीच मैने काम शुरु करने के बाद छ माह मे पहिली वर्णा कार लिया तथा दुसरी गाडी ब्रिजा लिया और अभी कुछ ही दिन मे एक व्हि आय पी गाडी बी एम डब्ल्यु ले रहा हु जिसकी किमत ५५ लाख रुपये है.आज मेरा पुरा परिवार सुखी है. मेरा पहेला पे आउट केवल ५१५ रुपये था मै आज तीनेसेचार लाख है .
इस सभी कार्य मे मेरी अर्धागिनी , जिवनदाता मेरे अन्नदाता मेरे अपलाईन श्री तुषार टेंभेकर सर , मेरे ग्रेट अपलाईन आशिषजी वासनिक सर , प्रशिकजी वासनिक सर , निलेश पाटलेकर सर , डी एच कदम सर , राजेश यादव सर और MI lifestyle मॅनेजमेंट और सभी एन टी सी से डिस्ट्रीब्युटर तक सभी टीम का योगदान है.
इस सभी का मेरे सफलता मे योगदान है जो मै कभी नही भुल पाउंगा संदेश मेरे सभी दोस्तो मै आपको विनंती करता हु की , आप सभी मेरे जैसे बनो यह कंपनी आपकी जिंदगी बदल सकती है.जब मै एक ड्रायव्हर इसान मेरी लाईफ इस कंपनी ने बदल दी तो आपकी भी बदलेंगी यह विश्वास तथा आपके सपने को साकार करने वाही यही एक कंपनी है विश्वास करे और काम करेसफलता निश्चित है .
JAY MI LIFESTYLE
Regard
संगीतकार खोब्रागडे
MI CTC
💥💥🎊🎊🎉🎉शुरुआत करने के लिए महान होने की ज़रुरत नहीं, पर महान होने के लिए शुरुआत करनी पड़ती है. आज हमारे संगीतकार सर एक छोटे से गांव से एक कार ड्राइवर की नौकरी करते हुए काम करते हुए आज लाखों रुपए का मालिक बना great sir 🙏 आपकी लाइफ की स्टोरी अपनी लगन और सही डिसीजन और कहीं ना कहीं दिक्कत परेशानी तो आता ही है हर किसी के लाइफ में उसको हैंडल करते हुए आप आगे बढ़े सेलू है सर आपको।।🙏🙏🏆🏆🔥🔥👏👏👏👏💯💯🎯🎯💐💐💐💐💐🚘🚘🚘🚘🚘🥇💖🥳🥳🥳🥳🥳🌹🌹🌹
ReplyDeleteJai hind jay mi life style
ReplyDeleteSuper work sir aap ki puri team karodo pati bane
ReplyDelete