दोस्तो नमस्कार!!
आपकी उम्र 15 से 20 साल तक है तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है आज हम आपको बताने वाले है की सिर्फ 1500 रुपए लगाकर करोड़पति इंसान कैसे बन सकते हैं, अब बहुत सारे लोग सोचते हैं कि यह कैसे हो सकता है तो आज हम इसी बात को सीखते है । लेकिन यह आर्टिकल आपको आखिरी तक देखना पड़ेगा तब जाकर आप को समझ आएगा कि हम कैसे करोड़पति बन सकते हैं ।एक इंसान आखिरकार कैसे अमीर हो सकता है?
आज हम बात करेंगे पावर आफ कंपाउंडिंग की इसके बारे में अपने कई बार पढ़ा होगा कहीं बार सुना होगा या नहीं सुना होगा लेकिन यही वह जादू है जो 1500 रुपए लगाकर इस भविष्य में करोड़पति बना सकते है।
इसे समझने से पहले ये तीन चीजें समझना जरूरी है
1) इंकम
2) सेविंग
3) इन्वेस्टमेंट
अगर आपकी उम्र 20 साल है तो मनी से पैसे बचा सकते है या थोड़ा बहोत करके पैसे कमा सकते है। आपकी जो इन्कम है उसका 10% से 15% पैसे बचा सकते है । देखिए इन्कम और सेविंग के बाद सबसे इंपोर्टेंट चीज ही आती है वह है इन्वेस्टमेंट। आपने सही जगह पर इन्वेस्ट कर लिया तो आप समझ जाएगें पावर आफ कंपाउंडिंग को । अगर यही सही चीज अगर आपने कर लिए तो हंड्रेड परसेंट भविष्य में आप करोड़पति बन सकते हैं
आप चाहे तो प्रॉपर्टी में भी इन्वेस्टमेंट करते हैं, शेअर मार्केट या म्यूचुअल फंडस मे इन्वेस्ट कर सकते है, आप गोल्ड खरीद सकते है। जहा आपका मन लगे वह करना है लेकिन इस बात का ध्यान रखना है जहां पर भी हम इन्वेस्ट करेंगे वह पैसा दुबना नहीं चाहिए और हमे 15 से 20 परसेंट ग्रोथ मिलनी चाहिए।
अगर आपको ग्रोथ मिलता है तो ध्यान से पढ़िये पावर आफ कंपाउंडिंग कैसे काम करता है
अब आप मान लीजिए किसी भी व्यक्ति की इनकम महीने की ₹15000 हो तो उसमें से वह कम से कम 10% तो पैसा बचा रहा है कोई कही ना कही इन्वेस्ट करता है। मान लीजिए कि उन्होंने 1500 रुपए हर महीने उन्होंने 5 साल तक म्यूचुअल फंड में एसआईपी (SIP) बनवा लिया, तो उनका 5 साल मे 90 हजार रुपये इन्वेस्टमेंट हुआ और उनको टोटल मिलें 1.35 लाख रूपये।
अब पावर आफ कंपाउंडिंग कि ताकत देखिये अगर 5 साल की जगह 10 साल के लिए बढ़ते है पैसा उतना ही रहेगा याने की 1500 रूपये तो देखिये 10 साल के बाद उनका इन्वेस्ट हुआ
1.8 लाख रूपये और टोटल रिटर्न मिला 4.18 लाख रूपये मिले । मतलब फायदा बढ़ते जा रहा है
अब इसे 15 साल के किए करते है तो देखिये टोटल इन्वेस्ट हुआ 2.27 लाख रूपये और रिटर्न मिला 10.15 लाख रूपये । ये बहोत ज्यादा रिटर्न है
चलिये इसे 20 साल के लिए करते है क्या फर्क पड़ता देखते है । टोटल 3.60 लाख लगाने पर आपको मिलेंगे 22.74 लाख रूपये ।
इसे पूरे और 10 साल बढ़ते याने की पूरे 30 साल के लिए बढ़ते है देखते है क्या जादू होगा तो आपने लगाए मात्र 5.4 लाख रूपये लेकिन आपको रिटर्न मिले पूरे 1.05 करोड़
तो यही है ताकत पावर आफ कंपाउंडिंग का आपक्ने लगाए थे सीरह 1500 रूपये महिना
अब मान लीजिये जिनकी उम्र 20 साल है उन्होने इसी प्रकार हर महीने 1500रूपये यदि लगता है तो 50 साल की उम्र मे आर्थिकरूप से मजबूत हुआ होगा उसके हाथ मे 1 करोड़ से ज्यादा रूपये होंगे।
तो दोस्तो यदि कोई जॉब करता है मानलो उन्होने उम्र के 25 साल से 5000 महीने के इन्वेस्ट किया तो 30 साल मे 18 लाख इन्वेस्ट हुआ और 3.5 करोड़ उनको रिटर्न मिलेंगे । तो ताकत है पावर आफ कंपाउंडिंग की