How to motivate Team, Network Marketing में टीम को मोटिवेट कैसे करें

 

टीम को मोटिवेट कैसे करें अगर आप चाहते हैं कि आपका बिजनेस तेजी से बढ़े टीम के लोगों का जल्दी से जल्दी प्रमोशन हो आपका चेक बड़ा बने तो आपको अपनी टीम को मोटिवेट करना पड़ेगा क्योंकि मोटिवेटेड टीम किसी भी गोल को आसानी से अचीव  कर सकती है. जिस टीम में मोटिवेटेड लोग होते हैं वह टीम तेजी से ग्रोथ करती है और जिस टीम में मोटिवेटेड लोग नहीं होते हैं डिमोटिवेटेड लोग होते हैं, नकारात्मक लोग होते हैं वह टीम धीरे-धीरे आगे बढ़ती है.

इस पोस्ट में टीम को मोटिवेट करने के लिए कुछ पॉइंट शेयर कर रहे है जिसे फॉलो करके आप अपनी टीम को तेजी से ग्रोथ कर सकते हैं 

1. Lead by example: बेस्ट लीडर वही होता है जो अपने टीम को एग्जांपल से लिड करता है, आप सिर्फ बोलिए मत आप सिर्फ सिखाइए मत कर के दिखाइए कृपया मत बोलिए कि बड़ा लिस्ट बनाओ, रोज करो, डायरेक्ट लगाओ, प्रमोशन लो, चेक बना ऐसा नहीं बोलना बल्कि यह काम आपको करके दिखाना है, क्योंकि यह बिजनेस जो डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस है यह डुप्लीकेशन के बल पर कार्य करते हैं ''कहते है ना जैसा जैसा आप कहते हैं वैसा वैसा आपका डाउन लाइन नहीं करता बल्कि जैसा जैसा आप करते हैं वैसे वैसे आपका डाउनलाइन करता है,''

  • अगर आप चाहते हैं कि आपके टीम के सभी लोग बड़ा लिस्ट बनाएं तो सर्वप्रथम आपको आपका लिस्ट बड़ा बनाना पड़ेगा
  • अगर आप चाहते हैं कि आपके टीम के सभी लोग अधिक से अधिक डायरेक्ट लगाएं तो आपको उन को अधिक से अधिक डायरेक्ट लगा कर दिखाना पड़ेगा
  • अगर आप चाहते हैं कि टीम के लोग जल्दी से जल्दी प्रमोशन ले तो आपको जल्द से जल्द प्रमोशन लेना पड़ेगा
  • अगर आप चाहते हैं कि आपके टीम के लोगों का चेक बड़ा बने तो सबसे पहले आपको अपना बड़ा चेक बना कर दिखाना पड़ेगा

सर्वप्रथम आप अपनी टीम के लिए एक अच्छा उदाहरण बनिए

2. Appreciate: टीम को प्रोत्साहित कीजिए आप शब्दों से मैसेज के जरिए पोस्ट क्रिएट करके व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर कर सकते हैं. कॉलिंग के जरिये प्रोत्साहित कर सटे है. आप उनको सेमिनार के दौरान स्टेज पर, रिकग्निशन, मान सम्मान, फूल का माला पहनाकर, तालियां बजाकर, शाबाशी  देकर आप प्रोत्साहित कर सकते हैं.

 हर बार उन्हें प्रोत्साहित कीजिये  क्योंकि इस दुनिया में हर आदमी अपनी तारीफ सुनना चाहता है और अगर आप उनकी तारीफ करेंगे अच्छी बात के लिए तो अच्छी बात दोहराएंगे और जब लोग अच्छी बातें दोहराएंगे तो ऑटोमेटिक रिजल्ट बढ़ने लगता है 

3. Clear their Why: सबसे पहले उनका Why  क्लियर कीजिये। उन्होंने इस बिजनेस को किसलिए शुरू किया है. उनकी जरूरतें क्या हैं उसको दिखाइए। उनका सपना क्या है उसको दिखाइए और उनके सपने को गोल में कन्वर्ट करवाइए। इस बिज़नेस से उन्हें क्या मिल सकता है ये बताईये। 

4. Help them to achieve their goal: जो भी उनका गोल है उस गोल को अचीव करने के लिए उनकी मदद कीजिए। सिर्फ मोटिवेशनल बातें नहीं करनी है, मोटिवेशन से बात नहीं बनती आपको उनके साथ बैठकर प्लानिंग करना है प्लानिंग करने के बाद उस प्लानिंग पर काम करना है. 

आप अपनी टीम के साथ प्लानिंग कीजिए प्लानिंग करने के बाद आप उस प्लानिंग पर काम कीजिए काम करने के बाद चेक कीजिए कि हमने जो सप्ताहिक टारगेट सेट किया था क्या वह टारगेट कौन-कौन से अचीव किय है, उसको चेक कीजिए और जिस काम से बेहतर परिणाम आ रहा है उसे इंप्लीमेंट कर दीजिए और जिस काम से बेहतर परिणाम नहीं आ रहा है उस पर फिर प्लानिंग कीजिए और फिर से नए प्लानिंग पर काम कीजिए। इस काम लगातार करते रहिये।

5. Tell story of  successful person:  जो भी लोग कामयाब हुए इस बिजनेस में उनका सक्सेस स्टोरी के बारे में बताइए।आप अपने सक्सेस स्टोरी के बारे में भी अपनी टीम में बताइए। उनको बताइये किस तरह इस बिज़नेस में कामयाब हुए हैं वह किस परिस्थितियों से उठ कर के आए थे उन्होंने कितना स्ट्रगल किया और आज वह कामयाब बने हैं. वो  क्या-क्या करते हैं आज उन्होंने कौन-कौन से अपने सपने को पूरा किया है, उनके स्टोरी को अपनी टीम से शेयर कीजिए इससे लोग होते हैं मोटिवेट होते हैं और जी जान से अपने ग्रुप करने के लिए काम करते हैं.

दोस्तों अगर आपने ये पांच काम कर लेते है तो आपकी टीम हमेशा मोटीवेट रहेगी। भगवान से प्रार्थना करते है  आप  आमिर और कामयाब बने

धन्यवाद। ...!!!!!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post