Motivational Speaker Durgesh Tripathi Biography in Hindi - दुर्गेश त्रिपाठी की बायोग्राफी


Motivational Speaker Durgesh Tripathi  Biography in Hindi - दुर्गेश त्रिपाठी का जीवन परिचय

दोस्तों आपने यूट्यूब पर भारत के कई बड़े लोगों को देखा होगा, लेकिन उनमें से एक अनजान चेहरा ऐसा भी है जिसने लाखों बेरोजगार, गरीब और मध्यम वर्ग के युवाओं को सही दिशा दी है। उन सज्जन का नाम है मोटिवेशनल स्पीकर दुर्गेश त्रिपाठी! वह लगातार अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से हमारे जीवन की सभी समस्याओं को ज्ञान के माध्यम से कैसे हल करें, इस पर वीडियो अपलोड कर रहे हैं। मैंने व्यक्तिगत रूप से 'Durgesh Tripathi' से बहुत कुछ सीखा है, मुझे आशा है आप भी मेरी तरह आज की जीवनी से बहुत कुछ सीखेंगे। और शायद आपकी पूरी जिंदगी बदल जाएगी. यह पोस्ट प्रेरणादायक और प्रेरक विचारों से भरपूर है। इसे आप अंत तक पढ़े..!!

आइये जानते है कौन हैं दुर्गेश त्रिपाठी? Let us know who is Durgesh Tripathi?

Motivational Speaker Durgesh Tripathi  Biography in Hindi - दुर्गेश त्रिपाठी की बायोग्राफी

दुर्गेश त्रिपाठी जीवन कहानी (Durgesh Tripathi Biography in hindi )

मोटिवेशनल स्पीकर दुर्गेश त्रिपाठी का जन्म भारत के मध्य प्रदेश राज्य के भोपाल शहर में हुआ था. वह एक मध्यम वर्गीय परिवार में पले-बढ़े. उन्होंने भोपाल से ही एमबीए की पढ़ाई पूरी की,  दुर्गेश जी ने अपने करियर की शुरुआत एक अंग्रेजी शिक्षक के रूप में की थी. इसके बाद उन्होंने डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस में कदम रखा। भारत की जानीमानी कंपनी Mi Lifestyle Marketing Global Pvt. Ltd. में बहोत बड़े पद पर है. इस बिजनेस में उन्हें बड़ी सफलता मिली. उनका बचपन अत्यंत गरीबी में बीता है. गरीबी से मर्सिडीज कार तक विषय पर अपने व्याख्यान में उन्होंने कहा कि गरीबी से अमीरी तक जाने के लिए उन्हें कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। एक समय था जब मैं पब्लिक स्पीकिंग से बहुत डरता था लेकिन आज मैं उसी हुनर ​​से करोड़ों रुपये कमा रहा हूं. दुर्गेश त्रिपाठी अपने कॉलेज के दिनों में भी 10-20 रुपये के लिए संघर्ष कर रहे थे। और वह समय उनके लिए बहुत कष्टकारी था. वह कहते हैं, जब आपके पास पैसा नहीं होता, लोग आपके साथ अच्छा व्यवहार नहीं करते, आपको कहीं भी सम्मान नहीं मिलता, इन सभी समस्याओं का सामना उन्हें अपने कॉलेज के दिनों में करना पड़ा. परिवार और समाज ने उन पर नौकरी करने का दबाव बनाया लेकिन दुर्गेश कुछ और करना चाहते थे.

दुर्गेश त्रिपाठी उपलब्धियाँ एवं पुरस्कार Durgesh Tripathi Achievements and Awards

  • दुर्गेश त्रिपाठी की गिनती "Top 10 Motivational Speakers of India" में की जाती है.
  • यूट्यूब पर उनके लाखों सब्सक्राइबर्स और करोड़ों व्यूज हैं.
  • अब तक वह सैकड़ों ऐसे लोगों के साथ ऑनलाइन वेबिनार कर चुके हैं जो खुद करोड़पति बन गए हैं.
  • दुर्गेश त्रिपाठी कई सर्वाधिक बिकने वाली पुस्तकों के लेखक हैं.
  • दुर्गेश त्रिपाठी 'Harvest Success Academy' में ट्रेनर है.
  • उनके प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं प्रशिक्षण पूरे भारत में आयोजित किये जाते हैं.
  • उनके नेतृत्व विकास प्रशिक्षण से 500000 से अधिक लोग लाभान्वित हुए हैं.
  • दुर्गेश जी की गिनती भारत के सफल नेटवर्क मार्केटिंग कोचों में की जाती है.

मोटिवेशनल स्पीकर दुर्गेश त्रिपाठी कितना कमाते हैं? (How much does Motivational speaker Durgesh Tripathi earn?)

दुर्गेश त्रिपाठी करोड़पति हैं. आज वे अपना अधिकांश पैसा Mi Lifestyle Marketing Global तथा अपने प्रशिक्षण कार्यक्रमों से कमाते हैं। भारत में बड़ी-बड़ी डायरेक्ट सेलिंग कंपनियां उन्हें सेमिनार में मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित करती हैं, जिसके लिए वह 1 लाख रुपये से 5 लाख रुपये तक चार्ज करते हैं। इसके अलावा आय के अन्य सभी स्रोत आप नीचे देख सकते हैं.

  • Mi Lifestyle Marketing Global - प्रति माह कमाई - 10  लाख से 15 लाख
  • प्रति सेमिनार फीस - 50K से 1 लाख
  • YouTube Earrings – Rs 2 lakh per month
  • स्पॉन्सरशिप और ब्रांड प्रमोशन  - 1 लाख से 2 लाख रुपये प्रति माह
  • वार्षिक इनकम  -  2 करोड़ से 2 करोड़

तो दोस्तों उम्मीद करते है "Motivational Speaker Durgesh Tripathi  Biography in Hindi - दुर्गेश त्रिपाठी की बायोग्राफी" ये बायोग्राफी पसंद आयी होगी। अपने परिवार, दोस्तों को शेयर जरूर करें...!!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post